Name: डॉ. विवेक सिंह
Home: Meerut, U.P., India
About Me: डॉ. विवेक सिंह पढ़ने लिखने में रूचि रखता हूँ । कवितायेँ लिखना, समसामयिक लेखन, हमेशा कुछ नया करते रहना, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर लिखना, मानव सह-अस्तित्व के लिए कार्य करना। कई समसामयिक मुद्दे मन को उद्वेलित करते हैं मेरा प्रयास, मेरा लक्ष्य इन मुद्दों को अभिव्यक्ति देना है। कविता है कवि की आहट उसके जिंदा रहने की सुगबुगाहट उसके सपने उसके आँसू उसकी उम्मीदें उसके जीने के शाब्दिक मायने ...लेखन और कविता मेरे इन्हीं विचारों और दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है जो देश-परिवेश और समाज-दुनिया में हो रही घटनाओं और परिस्थितियों से उपजते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नात्तकोत्तर और पीएच-डी.| "हिंदी पत्रकारिता और भूमंडलीकरण की भूमिका" विषय पर शोध प्रबंध तथा विभिन्न प्रिंट पत्रकारिता और इलेक्टॉनिक मीडिया संबंधी शोध कार्य। प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही अध्यापन के क्षेत्र से भी जुड़ाव रहा | प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में नियमित लेख एवं कविताएं प्रकाशित |
See my complete profile
|
bahut achha blog hai swagat hai....